हिमाचल में अब निजी लैब में 700 रुपये में करवा सकेंगें कोरोना टेस्ट

0
112
Himachal VOICE ब्यूरो। अब हिमाचल प्रदेश में कोई भी व्यक्ति खुद निजी लैब में अपना कोरोना टेस्ट करवा सकता है। अब निजी लैब एसआरएल में 700 रुपये में यह टेस्ट हो सकेगा। अभी इस लैब ने जिला कांगड़ा और मंडी में कोविड एंटीजन में टेस्ट कराने की हामी भरी है। 
टेस्ट कराने के लिए सरकार ने लैब को मशीनें स्थापित करने के लिए कहा है। इन मशीनों में यूजर आईडी, पासवर्ड और लॉगिन आईडी सब स्वास्थ्य विभाग का रहेगा ताकि टेस्ट की निगरानी और गुणवत्ता बनी रहे।
अगर किसी को डर है की उन्हें कहीं कोरोना तो नहीं ही गया तो वे लोग अब निजी लैब में 700 रुपये में टेस्ट करवा सकते है। बाहरी राज्यों की निजी लैब में कोरोना के टेस्ट 2500 से 3000 रुपये में हो रहे रहे हैं। हालांकि हिमाचल सरकार की ओर से अभी भी संक्रमितों के टेस्ट निशुल्क किए जाते रहेंगे।
 अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र में भी कोरोना टेस्ट होंगे। केंद्र सरकार की ओर से काजा, पांगी, केलांग, भरमौर में टेस्ट कराने के लिए ट्रू नेट मशीनें लगाने को स्वीकृति दी दी गई है। प्रति मशीन में 30 से 35 टेस्ट होंगे। एसीएस हेल्थ आरडी धीमान ने बताया कि केंद्र से मंगलवार को ही मंजूरी मिली है। इसमें एक मशीन कमला नेहरू अस्पताल शिमला में लगेगी।
सोर्स/साभार : अमर उजाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here