हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में स्थित राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) के विद्यार्थियों की देश-विदेश की नामी कंपनियों में मांग बढ़ती ही जा रही है।
शुक्रवार को बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के दो छात्रों विशाल श्रीवास्तव और निशित अत्री का अमेजन लंदन में 1.12 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर चयन हुआ है।
कंपनी ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले इन दोनों को जॉब ऑफर लेटर जारी कर दिए हैं। दोनों छात्र अगले साल 2022 में अपनी डिग्री कोर्स को पूरा करने के बाद कंपनी में ज्वाइनिंग देंगे।
बीते छह माह में एनआईटी हमीरपुर के आधा दर्जन छात्रों का चयन एक करोड़ रुपये से अधिक के सालाना पैकेज पर विभिन्न कंपनियों में हो चुका है। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने दोनों विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।