न्यूली, कुल्लू : शुक्रवार, दिनांक 10 जुलाई 2020 को 11 केवी एच टी लाइन सैन्ज लारजी फीडर की मरम्मत व रखरखाव के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन पंचायतों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सैन्ज, धाउगी, कनौन, देवगढ़, गौहि, दुशाहड, भलाण में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रेस विज्ञपति में यह जानकारी एसडीओ राज पराशर ने दी और जनता से सहयोग की अपील की।