ऊना: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में तीन संकायों में ऊना की महक ने टॉप किया है। महक ऊना के गगरेट की रहने वाली है। महक की माता शिक्षिका है और महल भी अपनी माता की तरह शिक्षिका बनना चाहती है। वर्तमान में उसने बीएससी में प्रवेश किया है।
सेंट डीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट की महक ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर न केवल स्कूल का बल्कि, प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। महक ने अपनी कामयाबी का श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल को दिया है।
वहीं महक ने कहा कि पढ़ाई में लग्न और कड़ी मेहनत का परिणाम सुखद होता है। महक के पिता का देहांत हो चुका हैं, वहीं, माता सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। महक भविष्य में अपनी माता की तरह शिक्षक बनना चाहती हैं।