हिमाचल: रहस्यमयी परिस्थियों में लापता हुई 13 वर्षीय नाबालिग, बाहरी राज्य के युवक पर आरोप

0
71

ऊना: उपमंडल गगरेट के तहत एक गांव में बाहरी राज्य की 13 वर्षीय नाबालिग रहस्यमयी परिस्थियों में लापता हो गई है। इसका शक परिजनों ने एक बाहरी राज्य के युवक पर लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों के अनुसार उनकी 13 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों ने बेटी के घर न आने पर अपने सगे संबंधियों व आसपास सभी जगह तलाश की, लेकिन उन्हें कहीं भी बेटी का कोई सुराग नहीं लगा।

परिजनों ने एक बाहरी राज्य के व्यक्ति जो कि स्थानीय उद्योग में कार्यरत है, उस पर अपना शक जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि एक बाहरी राज्य का युवक उनकी बेटी से अक्सर बातचीत करता रहता था, क्योंकि उनकी उनकी युवक से अच्छी जान पहचान थी, इसलिए उन्हें किसी भी तरह का पहले शक नहीं हुआ, लेकिन जब से उनकी बेटी लापता हुई है, तब से वो युवक भी गायब है।

पुलिस ने मामला दर्ज करके परिजनों के बयान के आधार पर युवती की तलाश करने के लिए टीम गठित कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस इस मामले में परिजनों के बयान को आधार मानकर जांच आगे बढ़ा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here