शिमला । शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में कॉलेजों में फर्स्ट ईयर और स्कूलों में जमा एक कक्षा में दाखिलों को 13 जुलाई से ऑनलाइन शुरू करने का फैसला लिया, ताकि कोरोना महामारी के बीच अभिभावकों और विद्यार्थियों को दाखिले के लिए स्कूलों में न आना पड़े।
16 अगस्त से होंगी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं
इसके अलावा बैठक में यूजीसी की गाइडलाइन पर भी चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के कॉलेजों में यूजी के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 अगस्त के बाद ली जाएंगी।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सरकार ने फैसला किया है कि 16 अगस्त के बाद छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं ली जाएगी, जिसकी डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। विद्यार्थियों को अपने नजदीकी केंद्रों में परीक्षा देने की छूट होगी। विश्वविद्यालय में पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं अभी सितंबर माह में होंगी।