Himachal VOICE ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में तय की गई परीक्षाओं की संभावित डेटशीट को रद्द कर दिया है। कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में यूजी कक्षाओं की परीक्षाएं अब 16 जुलाई से नहीं होंगी। ऐसे में यूजी कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इससे पहले विवि प्रशासन ने स्नातक डिग्री कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा का संभावित शेड्यूल जारी किया गया था, जिसके तहत 16 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होनी थी
माना जा रहा है कि जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह या अगस्त में परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं। एक लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में बैठेंगे। 40 हजार से अधिक छात्र आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा देंगे।