कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक कुकर्म का मामला सामने आया है। यह मामला चिंतनीय और हैरान कर देने वाला है। यहां एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के द्वारा 11 वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बतौर रिपोर्ट्स, इस संबंध में पीड़ित बच्चे के पिता द्वारा ज्वालामुखी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता पिता ने बताया है कि उसके बेटे के साथ 10 दिन पहले अप्राकृतिक यौन शोषण किया गया है।
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना ज्वालामुखी में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत और पोस्को एक्ट के तहत थाना में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी भी नाबालिग है और पीड़ित भी नाबालिग है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।