Himachal VOICE ब्यूरो । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। जारी की गई डेटशीट के मुताबिक 17 अगस्त से हिमाचल प्रदेश में यूजी के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होगी।
हालांकि इस डेटशीट में प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का कोई ज़िक्र नहीं है, इससे कहीं न कहीं ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार और विश्विद्यालय प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने पर विचार कर रहे हैं। खैर होगा क्या यह तो इस पर फैसला आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
लेकिन फिलहाल फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होने जा रही है, यह विश्विद्यालय की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है।