Sunday, March 26, 2023
HomeNews | समाचारहिमाचलसेंट्रल यूनिवर्सिटी: PHD की 199 सीटें खाली - करें आवेदन

सेंट्रल यूनिवर्सिटी: PHD की 199 सीटें खाली – करें आवेदन

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विभिन्न विभागों में पीएचडी कोर्स की 199 सीटें खाली रह गई हैं। विभिन्न विभागों में खाली बची इन सीटों को भरने के लिए सीयू प्रशासन ने दोबारा से आवेदन मांगे हैं।

इसके लिए पात्र अभ्यर्थी 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 28 नवंबर को पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इससे पहले भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा करवाई थी। इस दौरान कई सीटें खाली रह गई थी। अब इन रिक्त बची सीटों को पुन: भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

सीयू प्रशासन की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार पात्र अभ्यर्थी 19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, 23 नवंबर से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 28 नवंबर को पीएचडी प्रवेश परीक्षा होगी। दो दिसंबर को इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा के लिए सीयू प्रशासन ने धर्मशाला, शाहपुर और देहरा परिसर को केंद्र बनाया है। परिणाम घोषित होने के बाद तीन से 13 दिसंबर तक प्रवेश संबंधी आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। 

बता दें कि एचपीकेवीबीएस में 15, एन्वायरमेंटल साइंस 10, एजूकेशनल स्टडी 8, अंग्रेजी 2, संस्कृत 10, पंजाबी और डोगरी 3, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन 4, न्यू मीडिया 5, एनिमल साइंस 4, प्लांट साइंस 12, सीबीबी 5, मैथेमेटिक्स 13, लाइब्रेरी एंड इन्फोरमेशन  साइंस 8, कंप्यूटर साइंस एंड इन्फोरमेशन 1, विजुअल आर्ट 2, फिजिक्स एंड एस्ट्रोनोमिकेल साइंस 34, केमिस्ट्री एंड केमिकल साइंस 14, हिस्ट्री 6, राजनीतिक विज्ञान 2, सोशोलॉजी एंड सोशल एनथोरोपोलाजी 1, इक्नोमिक्स में 4, कश्मीर स्टडी में 2, दीन दयाल उपाध्याय स्टडीज 3, सोशल वर्क 14 और टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट की 17 सीटें खाली हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments