हिमाचल: सातवीं क्लास में उठा पिता का साया, मां के साथ ढाबे पर बंटाया हाथ, 2 बार NET, अब JRF किया पास

0
318

सिरमौर: गिरिपार क्षेत्र की गत्ताधार की रहने वाली करिश्मा ने यूजीसी-नेट जेआरएफ पास किया है। करिश्मा ने 99.09 परसेंटाइल अंकों के साथ हिंदी विषय में जूनियर रिसर्च फैलोशिप की परीक्षा पास की है।

करिश्मा जब सातवीं कक्षा में थी, उसी दौरान सिर से पिता का साया उठ गया था। मां मथुरा देवी के कंधों पर दो बेटों सहित एक बेटी के पालन पोषण का जिम्मा आ गया। करिश्मा भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं। करिश्मा की मां गत्ताधार बाजार में ढाबा चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रही हैं।

करिश्मा की दसवीं तक की पढ़ाई गांव के ही स्कूल से हुई। पढ़ाई के साथ-साथ मां का भी काम में हाथ बंटाती रहीं। करिश्मा ने डॉ वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से हिंदी में एमए की डिग्री भी प्राप्त की।

एमए की डिग्री के दौरान ही करिश्मा ने दो बार नेट पास कर दिया था। अब करिश्मा ने जेआरएफ की परीक्षा को पास कर लिया है। करिश्मा ने सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिजनों को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here