2000 पौधे रोपने के लक्ष्य को बढ़ाया आगे, झमाच स्कूल के आस-पास रोपे पौधे

0
102
Himachal VOICE ब्यूरो । जनवादी नौजवान सभा बगड़ा थाच व देव भूमि युवक मंडल दनौंट ने रविवार को “पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ” अभियान के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला झमाच के आस-पास पौधे रोपे। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि नौजवान सभा ने “पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ” अभियान की शुरुआत 5 जून से की थी और बगड़ा थाच पंचायत में 2000 पौधे रोपने का लक्ष्य नौजवान सभा ने रखा है।
 नौजवान सभा सराज के अध्यक्ष रोहित ठाकुर का कहना है कि हर गाँव के विभिन्न सामाजिक संगठनों, महिला मंडलों, युवक मंडलों के साथ मिलकर पौधे रोपे जाएंगे। इसी कड़ी में आज झमाच में पौधे रोपे गए।
 पौधारोपण के दौरान नौजवान सभा सराज के अध्यक्ष रोहित ठाकुर, युवक मंडल प्रधान अनिल कुमार, सचिव कालु कमल, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश, सचिव केवल राम, संतोष, प्रकाश, गीता कुमार, जय सिंह, संतोषा कुमारी, सरोजना, रिनू, अनामिका, कृपाल सिंह, ऊषा व अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here