2020 के पंचायत चुनावों में नहीं होगा ईवीएम का प्रयोग

0
89
Himachal VOICE ब्यूरो । प्रदेश में पंचायत चुनावों की सरगर्मी शुरू हो चुकी है। साल के अंतिम महीनों में प्रदेश में पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में हिमाचल चुनाव आयोग का कहना है कि इस बार भी पंचायत चुनाव में पिछ्ली बार की तरह मतपत्रों का ही इस्तेमाल किया जाएगा। पंचायत चुनावों में ईवीएम मशीन प्रयोग में नहीं लाई जाएगी।
हिमाचल चुनाव आयोग के अधिकारी संजीव महाजन ने कहा कि आयोग आगामी पंचायत चुनावों में ईवीएम के माध्यम से चुनाव नहीं कराएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की वजह से इन्हें ईवीएम में फीड नहीं किया जा सकता, इसलिए आयोग चुनाव में ईवीएम का प्रयोग नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here