21 वर्षों से 2 किलोमीटर सडक़ भी नहीं हो रही पक्की, जबकि टेंडर निकले भी हो गए 4 साल : युवक मंडल राँगड़

0
98
Himachal VOICE ब्यूरो, धर्मपुर। धर्मपुर क्षेत्र के युवक मंडल राँगड द्वारा अपने स्थानीय रोड़ की दुर्दशा को देखते हुए प्रदर्शन किया गया। इस रोड का निर्माण 21 साल पहले हुआ है और यह रोड अभी तो केवल 2 किलोमीटर का एरिया है और उसके पक्का होने के लिए भी तरस रहा है। युवक मंडल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस रोड को जल्दी से जल्दी पक्का किया जाए क्योंकि इसके टेंडर 4 साल पहले हो चुके हैं।
  उन्होंने कहा कि संज्ञान लेने वाली बात यह है कि यह सड़क मुख्य सड़क से 2 किलोमीटर की दूरी पर है और पिछले 21 वर्षों से ज्यों की त्यों बनी हुई है। प्रशासन व सरकार को काफी बार इस बारे में स्थानीय जनता द्वारा ज्ञात करवाया जा चुका है, लेकिन उनके कान पर जूँ तक नहीं रेंगी।
अब यहाँ की स्थानीय जनता ने संघर्ष का रास्ता अपना लिया है। जनता ने एक बार फिर सरकार से आग्रह किया है कि अगर उनकी डिमांड पे कोई एक्शन नहीं लिया गया तो अगली बार चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा व जनता अनशन पर बैठने को तैयार है जिसके लिए पूरी तरह प्रदेश सरकार व प्रशासन जिम्मेवार होगा।
इस प्रदर्शन में युवक मण्डल प्रधान दीप सिंह, उप-प्रधान राकेश कुमार, सचिव अनिल कुमार, राज कुमार, अमनदीप, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here