HomeNews | समाचारहिमाचलNIT Hamirpur में 238 विद्यार्थियों का चयन, सबसे अधिक 94 दाखिले इंजीनियरिंग...

NIT Hamirpur में 238 विद्यार्थियों का चयन, सबसे अधिक 94 दाखिले इंजीनियरिंग में हुए

हमीरपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (NIT Hamirpur) ने स्नातकोत्तर कक्षाओं में स्वयं वित्त पोषित सीटों के लिए पात्र विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है। एनआईटी में आर्किटेक्चर और सिविल इंजीनियरिंग समेत कुल सात विभिन्न विभागों में खाली चल रही सीटों को स्वयं वित्त पोषित योजना के तहत भरा जा रहा है। संस्थान ने सीटों को भरने के लिए गत दिवस इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए थे।

देशभर के विद्यार्थियों की ओर से आए आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद संस्थान ने सीटों के लिए योग्य और अयोग्य विद्यार्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की है। स्वयं वित्त पोषित योजना के तहत कुल 238 योग्य विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि 13 अयोग्य विद्यार्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं। सबसे अधिक आवेदन सिविल इंजीनियरिंग के लिए प्राप्त हुए हैं।

सिविल इंजीनियरिंग के लिए कुल 94 आवेदन सही पाए गए हैं, जबकि पांच अयोग्य विद्यार्थियों के आवेदन रद्द किए गए हैं। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में 44 आवेदन सही पाए गए हैं। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 55 आवेदन सही पाए गए। दो आवेदन रद्द किए गए हैं। इसी तरह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 22 आवेदन सही पाए गए हैं और 5 रद्द हुए हैं।

मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 15 आवेदन सही पाए, जबकि एक आवेदन रद्द किया गया। सेंटर फॉर एनर्जी स्टडीज में पांच आवेदन सही पाए गए हैं। आर्किटेक्चर में तीन आवेदन सही पाए गए। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए 28 अगस्त को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments