Himachal VOICE ब्यूरो, शिमला । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें से एक अहम फैसला बसों में 25 प्रतिशत किराया बढ़ोतरी का है।
वर्तमान में बसों के किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। कोरोना महामारी के कारण फंड की कमी को देखते हुए मन्त्रिमण्डल ने राज्य में बस किराया बढ़ाने का फैसला लिया है।
पहले तीन किलोमीटर के लिए 5 रुपये किराया लगता था, अब किराये में बढ़ोतरी के बाद सात रूपये लगेगा। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने एमपी और एमएलए की रोडवेज की बसों में फ्री ट्रेवल सुविधा भी खत्म कर दी है।