Homeक्राइमहिमाचल: दो महीने से लापता था 25 वर्षीय युवक, जंगल में गली-सड़ी...

हिमाचल: दो महीने से लापता था 25 वर्षीय युवक, जंगल में गली-सड़ी हालत में मिला शव

सिरमौर: दो महीने से लापता 25 वर्षीय युवक का शव जंगल से बरामद हुआ है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव जबड़ोग का 25 वर्षीय युवक विजय कुमार पिछले दो महीने से लापता था। अब पिउलाणी के जंगल में युवक का शव मिला है।

शव काफी पुराना होने के चलते गली-सड़ी हालत में बरामद हुआ है। इसके चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

मानसिक रूप से परेशान था युवक

परिजनों के अनुसार, युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था। उन्हें किसी पर शक नहीं है। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस थाना संगडाह में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने आम जनता से भी सोशल मीडिया के माध्यम से ढूंढने की अपील की थी।

डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर कुछ कहा जा सकेगा। कपड़ों से मृतक की पहचान की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments