वामपंथी उम्मीदवार ग्रैबिएल बोरिक चिली के राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल करके देश के अब तक के सबसे नौजवान नेता बन गए हैं। अब तक चिली के चुनावों में कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी लेकिन 35 साल के पूर्व प्रोटेस्ट लीडर ने अपने विरोधी उम्मीदवार और धुर दक्षिणपंथी नेता एंटोनियो कास्ट को दस अंकों से भी ज़्यादा अंतर से मात दी।
ग्रैबिएल बोरिक ने अपने समर्थकों से लोकतंत्र की देखभाल करने का वादा किया है और साथ ही ये भी कहा है कि वो चिली में नवउदारवादी आर्थिक मॉडल पर रोकथाम लगाएंगे।
ग्रैबिएल एक ऐसे देश का नेतृत्व संभालने जा रहे हैं जो हाल के सालों में ग़ैरबराबरी और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ व्यापक स्तर पर हुए विरोध प्रदर्शनों के कारण उथल-पुथल से गुजरा है। ग्रैबिएल की जीत के बाद राजधानी सैंटियागो की सड़कों पर जश्न का माहौल देखा जा सकता है। उनके समर्थक अपने गाड़ियों की हॉर्न बजाते और झंडे लहराते हुए देखे जा सकते हैं।