50 दिनों से सैंज पुलिस के साथ समाजसेवा कर रही एनएसएस इकाई

0
93
सैंज (महेंद्र सिंह) : कोरोना महामारी के बीच जहां कोरोना से बचाव को लेकर सरकार और प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहे हैं वहीं विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं भी इस आपात समय में प्रशासन का सहयोग दे रही है । इसी कड़ी में बंजार उपमंडल के सैंज कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई भी पिछले 50 दिनों से सैंज पुलिस का सहयोग कर रही है । सैंज बाज़ार में ट्रैफिक, विभिन्न बैंकों एवं अस्पताल में व्यवस्था बनाने के लिए एनएसएस इकाई ने बेहत्तर कार्य किया ।
 इकाई के तहसील संयोजक रूम सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी श्रवण कुमार की बदौलत एनएसएस को समाजसेवा का मौका मिला ।  इस दौरान इकाई के स्वयंसेवी दर्शन सिंह, चिंता, चांदनी, आरती शर्मा, सुरेश शर्मा एवं पूजा इत्यादि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here