निजी बस संचालक ने अपनी बसों में माफ किया 50 प्रतिशत किराया, चलती हैं 15 बसें

0
157

कांगड़ा।। हिमाचल सरकार द्वारा एचआरटीसी बसों (HRTC Buses) में महिलाओं को आधे किराए में यात्रा की सुविधा देने के बाद अब एक और निजी बस संचालक सामने आए हैं। जिन्होंने सरकार की घोषणा से भी आगे निकलकर अपनी बसों में महिलाओं के साथ पुरुषों से भी आधा किराया लेने का ऐलान किया है।

कांगड़ा जिला के जसवां परागपुर क्षेत्र के समाजसेवी व ठाकुर ट्रैवल बस के प्रबंधक मुकेश ठाकुर ने दरियादिली दिखाते हुए अपनी बसों में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कांगड़ा जिला के ही एक और निजी बस मूनलाइट (Moonlight) के संचालक ने भी अपनी बसों में सभी को किराए में 50 प्रतिशत छूट दी हुई है।

11 जून से लागू होगी सुविधा, चलती हैं 15 बसें

मुकेश ठाकुर ने बताया कि कांगड़ा जिले के विभिन्न रूटों पर उनकी 15 बसें चलती हैं। इन सभी बसों में ही 50 प्रतिशत किराया लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा 11 जून से लागू कर दी जाएगी।

इन रूटों पर चलती हैं बसें

मुकेश ठाकुर ने बताया कि उनकी बसें डाडा से देहरा, डाडा से रक्कड़, डाडा से चिंतपूर्णी, डाडा से कांगड़ा धर्मशाला, डाडा से योल धर्मशाला, डाडा से टेरेसा वाया घाटी बरणाली रूटों पर चलती हैं।

‘Moon Light’ बस के मालिक का बड़ा दिल, महिलाओं के साथ पुरुषों से भी लेंगे आधा किराया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here