मंडी : एसएफआई मण्डी जिला कमेटी ने बुधवार को प्रैस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कालेज गाडागुशैनी और डिग्री कालेज थाची के भवनों का निर्माण शीघ्र किया जाए।
7 सालों में 7 कदम भी नहीं चल पाया यह कॉलेज
जिला सचिव रोहित ठाकुर का कहना है कि गाडागुशैनी कालेज मण्डी-कुल्लू जिलों की सीमा पर स्थित है। 2014 में इस कालेज की अधिसूचना जारी हो गई थी, मगर 7 साल बीत जाने के बाद 7 कदम भी यह कालेज नहीं चल पाया, एक ईंट तक नहीं लग पाई। वहीं थाची कॉलेज भी सिराज विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। सितंबर 2017 को थाची कॉलेज की अधिसूचना हो गई थी, परंतु 3 वर्ष बीत जाने पर भी थाची कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। बावजूद इसके कि ग्राम सभा ने सर्वसम्मति से जमीन की व्यवस्था करते हुए शिक्षा विभाग को लगभग 35 बीघा जमीन स्थानांतरित की है, परंतु कुछ लोगों के द्वारा कॉलेज भवन का निर्माण कार्य रोका जा रहा है। स्कूल के भवनों में इन कॉलेजों के छात्रों की कक्षाएँ लग रही है और कई सुविधाओं से छात्रों को वंचित रहना पड़ रहा है। एसएफआई छात्रों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ कतई भी बर्दाशत नहीं करेगी।
राजनीति का शिकार हुए यह कॉलेज
रोहित ठाकुर का कहना है कि जब कांग्रेस पार्टी सता में थी तब ये दोनों कॉलेज वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए खुले हैं, तब से ही ये कालेज राजनीति का शिकार हुए हैं जिस वजह से छात्रों को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसी सिराज विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। हमारी प्रदेश के मुख्यमंत्री (क्षेत्र के विधायक) जयराम ठाकुर से मांग है कि आप राजनीतिक खींचातानी से ऊपर उठकर आम छात्रों के हित में फैसला लें। इन कालेज भवनों का निर्माण कार्य जल्द शुरु करवाएँ यदि कॉलेज भवनों का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो निश्चित तौर पर एसएफआई आंदोलन को उग्र करेगी जिसकी पूरी की पूरी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।