Himachal VOICE ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 7 सितंबर से ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू होंगी। शिक्षा विभाग की तरफ से नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
कोरोना काल की वजह से विद्यार्थी पहली बार गूगल मीट, जियो मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम व इनके अलावा अन्य ऑनलाइन तरीकों से परीक्षाएं देंगे। बच्चों को पेपर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा और परीक्षा में नकल न हो इसलिए अभिभावक बच्चों की निगरानी करेंगे। पहली बार ऑनलाइन परीक्षा होने के कारण समय 3 घंटे से घटाकर 2 घंटे ही तय किया गया है।
इस समय प्रदेश के 14 फ़ीसदी विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन की सुविधा नहीं है। ऐसे बच्चों को घर पर ही प्रश्न पत्र पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
यदि व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटती है तो 1 नवंबर से दूसरी टर्म की परीक्षाएं भी इसी तरह ऑनलाइन होगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। 17 सितंबर से पहले इसका मूल्यांकन ऑनलाइन ही करना होगा।