दिवाली पर इस बार चीन को लगी इतने करोड़ की चपत

0
77

नई दिल्ली:

इस बार दिवाली खुशियों वाली ही नहीं, बल्कि चीन को सबक सिखाने वाली भी रही। इस बार दीवाली पर उम्मीद से ज्यादा सवा लाख करोड़ का व्यापार हुआ है। बड़ी बात ये है कि लोगों ने चीनी सामान ना खरीद कर चीन को 50 हजार करोड़ की चपत लगा दी है।

कोरोना काल की इस दीवाली ने व्यापारियों का बही-खाता भी दुरुस्त कर दिया है अनुमान के मुताबिक इस बार सवा लाख करोड़ का व्यापार हुआ।

पहले एक लाख करोड़ के व्यापार का अनुमान था लेकिन इससे भी बड़ी बात थी इस बार चीनी सामान के मुकाबले लोकल की ज्यादा डिमांड रही। के बदले मिजाज ने चीन को 50 हजार करोड़ रुपए का झटका दिया है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का दावा है कि ग्राहक अब चीनी सामान खरीदने से बच रहे हैं और व्यापारी अपनी दुकानों पर चीनी सामान रखने से परहेज कर रहे हैं।

इसी का नतीजा है कि इस बार दीवाली पर छोटे कारीगरों, कुम्हारों, शिल्पकारों और स्थानीय कलाकारों का सामान खूब बिका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here