Tuesday, March 28, 2023
HomeNews | समाचारहिमाचलआँचल शर्मा एम्स में बनीं नर्सिंग ऑफिसर, नोरसेट परीक्षा में देशभर में...

आँचल शर्मा एम्स में बनीं नर्सिंग ऑफिसर, नोरसेट परीक्षा में देशभर में नौंवा स्थान

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले जिल की ग्राम पंचायत बरोहा के गांव पंजाहली की आंचल शर्मा ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन पात्रता परीक्षा (नोरसेट) में देशभर में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। आंचल शर्मा पुत्री नरेश कुमार एम्स बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हुई है।

आंचल शर्मा ने बीएससी नर्सिंग आईजीएमसी शिमला से की है। एम्स बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर अपनी जगह बनाकर आंचल ने माता-पिता, गांव व जिला का नाम रोशन किया है।

इससे पहले कुल्लू जिले की सैंज घाटी के मायागढ़ गांव की पूजा डोगरा,  मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट की तहसील बलद्वाड़ा के गांव मढ़ी की बेटी दीपिका राणा, कुल्लू जिले की तीर्थन घाटी के कलवारी गांव की लोगीना ठाकुर भी नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments