बिलासपुर के अभिषेक बरवाल ने HAS परीक्षा में किया टॉप, यहां देखें पूरा रिजल्ट

0
54

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने मंगलवार शाम प्रशासनिक सेवा (Administrative Services) का अंतिम नतीजा जारी कर दिया हैै। परीक्षा में अभिषेक बरवाल (Abhishek Barwal) टॉपर बने हैं। जबकि द्वितीय स्थान कुनिका को हासिल हुआ है। इसके अलावा दीक्षित राणा, विपिन कुमार व चिराग शर्मा का चयन हिमाचल प्रशासनिक सेवा में हुआ है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा में रश्मि शर्मा व मयंक शर्मा चयनित हुए हैं। परीक्षा में कार्तिकेय शर्मा को फूड एवं सिविल सप्लाई में जिला नियंत्रक का पद मिला है। अभिषेक शर्मा का चयन खंड विकास अधिकारी के पद पर हुआ है। भास्कर कालिया व गिरीश नड्डा एआरसीएस के पद पर चयनित हुए हैं।

अमनदीप सिंह व पूजा अधिकारी को हिमाचल प्रशासनिक सेवा में चयनित घोषित किया गया है। इसके अलावा हिमाचल पुलिस सेवा में क्षितिज राणा व उमेश्वर राणा का चयन भी हुआ है। तहसीलदार के पद पर मुनीष कुमार सफल हुए हैं। आयोग ने एचएएस के लिए आरक्षित एक पद को रिक्त घोषित किया है। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक सामान्य वर्ग से उचित उम्मीदवार न मिलने पर रिक्त घोषित किया गया है।

आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने परिणाम को जारी किया है। बता दें कि इन पदों को लेकर आयोग ने 26 सितंबर 2021 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। मेन्स की परीक्षा 15 से 21 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित हुई थी। साक्षात्कार 15 से 21 जून तक आयोजित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here