Monday, October 13, 2025
HomeNews | समाचारहिमाचलबिना कोचिंग मेरिट लिस्ट में छाई अनामिका, मुश्किलें रहीं, लेकिन इरादे मजबूत...

बिना कोचिंग मेरिट लिस्ट में छाई अनामिका, मुश्किलें रहीं, लेकिन इरादे मजबूत थे- अब IAS बनना है सपना।

मंडी: 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडलकी चार बेटियों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम चमकाया है। दो बेटियों ने कला संकाय और दो ने विज्ञान संकाय में मेरिट लिस्ट में बाजी मारी है।

पीएम श्री आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिंदर नगर की छात्रा अनामिका ठाकुर ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के दम पर 12वीं के कला संकाय में प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनामिका का सपना है UPSC पास कर IAS अधिकारी बनना और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना।

अनामिका का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। पिता की मृत्यु छह वर्ष पहले हो चुकी है और उनकी माता दूसरों के घरों में काम कर परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं। अनामिका तीन बहनों में सबसे छोटी है। अनामिका की एक बहन की शादी हो चुकी है और दूसरी एमए (अर्थशास्त्र) की पढ़ाई कर रही है।

कोचिंग के बिना, सिर्फ स्कूल की पढ़ाई और आत्मविश्वास के बलबूते उन्होंने यह सफलता प्राप्त की।अपनी सफलता का श्रेय अनामिका अपने माता-पिता और अध्यापकों को देती हैं। उनका यह कहना है कि अगर हौसला बुलंद हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

अनामिका की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उनकी कहानी आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments