कांगड़ा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत की छात्रा अंकिता ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 96.6 फीसदी अंक लेकर कला संकाय में प्रदेश भर में टॉप किया है। प्रधानाचार्य शमशेर भारती व शिक्षकों ने अंकिता व उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया।
अंकिता के पिता ने बताया कि इससे पहले उनकी छोटी बेटी ने भी दसवीं की परीक्षा में प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल किया था। अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया।
अंकिता ने कहा कि माता-पिता व शिक्षकों ने उसे हर कदम पर प्रेरित किया। अंकिता भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में देश की सेवा करना चाहती हैं।