हिमाचल: कभी एक वक्त का खाना भी नहीं होता था नसीब, आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में बने असिस्टैंट प्रोफैसर

0
434

चंबा: भटियात के बनेट गांव के अनूप कुमार का दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टैंट प्रोफैसर कॉमर्स के पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अनूप कुमार पुत्र सरनो राम निवासी बनेट ने प्राइमरी स्कूल से 12वीं कक्षा तक कि पढ़ाई सरकारी स्कूल से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की व नियुक्ति लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वीकॉम की पढ़ाई डिग्री काॅलेज चुवाड़ी से की है इसके बाद एमकॉम व एमफिल हिमाचल विश्वविद्यालय से करने के बाद पीएचडी की पढ़ाई एचपीयू में कर रहे हैं।

अनूप कुमार ने 3 बार नीट व जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा पिछले 2 वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वामी सर्वानंद कालेज में हैडओक आधार पर असिस्टैंट प्रोफैसर कॉमर्स सेवाएं दे रहे हैं।

अनूप कुमार एक गरीब परिवार से संबंध रखने के कारण अनेक परेशानियों को झेला है यहां तक कि अपनी पढ़ाई के दौरान कई रातें बस अड्डे पर गुजारनी पड़ी हैं तथा कई बार एक वक्त का ही खाना नसीब हुआ है लेकिन किसी प्रकार के अभाव पर ध्यान न देते हुए केवल पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित रखा तथा अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए सदैव संघर्ष किया और आज कामयाबी अनूप कुमार ने हासिल की है।

अनूप कुमार के पिता लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हैं लेकिन परिवार ने भी अनूप के आगे बढ़ने में पूरा सहयोग किया तथा तथा इस उपलब्धि तक पहुंचने पर परिवार में भी खुशी का माहौल है।

अनूप कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापकों व अभिभावकों ने पढ़ाई के साथ तय लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत का मार्गदर्शन ही इस उपलब्धि का आधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here