कांगड़ा: जिला कांगड़ा के रम्वियाल भटोली फकोरियां व स्थायी निवासी पठियार के आशीष चम्बियाल भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने हैं। आशीष चम्बियाल ने 9 सितम्बर को ओटीए चेन्नई से 11 महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद लैफ्टिनैंट का पद हासिल करके अपने इलाका वासियों व परिजनों का सिर गर्व से ऊंचा किया है। इनके पिता बलवीर सिंह सेना में हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि माता सुरेश कुमारी गृहिणी हैं। आशीष चम्बियाल ने जमा दो की पढ़ाई आर्मी स्कूल योल कैंट से की व बीटैक वाकनाघाट सोलन से की।
आशीष का बचपन से ही आर्मी ऑफिसर बनने का सपना था, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत से साकार किया। आशीष के दादा तबीयत सिंह भी सेना में कैप्टन सेवानिवृत्त हुए हैं। यह इनकी तीसरी पीढ़ी है जो भारतीय सेना में सेवाएं दे रही है, वहीं आशीष की बहन शिवानी ठाकुर इस समय सीएमओ के पद पर टांडा मेडिकल काॅलेज में अपनी सेवाएं दे रही हैं। आशीष चम्बियाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। आशीष के नाना बलदेव सिंह भी सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं उनसे भी उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।