हिमाचल: बद्दी की आबोहवा हो रही जहरीली, 163 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, हवा में धूल की मात्रा भी 195

0
260

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा लगातार जहरीली होती जा रही है। बद्दी की हवा में लगातार जहर घुल रहा है। बद्दी का एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट श्रेणी में पहुँच गया है। बद्दी के अलावा बरोटीवाला और पावंटा साहिब का भी यही हाल है। इन दोनों क्षेत्रों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट श्रेणी में है।

रविवार को बद्दी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 163, बरोटीवाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 103 और पांवटा साहिब का एयर क्वालिटी इंडेक्स 114 रहा। धर्मशाला का सबसे कम एयर क्वालिटी इंडेक्स 27, मनाली का 41, शिमला का 48 और सुंदरनगर का 34 आंका गया। इसके अलावा कालाअंब, नालागढ़, ऊना और परवाणू का क्वालिटी इंडेक्स सेटेस्फेक्टरी जोन में पाया गया।

बता दें कि अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से नीचे रहता है तो उसे गुड की श्रेणी में माना जाता है। 50 से 100 तक सेटेस्फेक्टरी और 100 से 200 तक मोडरेट श्रेणी में आता है।वहीं, 200 से 300 तक पुअर श्रेणी में माना जाता है।

बद्दी में हवा में धूल (पीएम-10) की मात्रा भी 195 पहुंच गई जबकि 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए। बरोटीवाला की 104 रही। बद्दी और बरोटीवाला में उद्योग बिना किसी योजना से बनाए गए हैं। पैकेज आने के बाद 2003 में जिसे जहां पर जमीन मिली, वहीं पर उद्योग लगा दिए गए। कहने को प्रदूषण बोर्ड ने सभी उद्योग दूषित पानी को ट्रीट करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लागए हैं, लेकिन यह चलते नहीं हैं। केवल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ही चलते हैं।

दून भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशल ने बताया कि बद्दी में जल और हवा का प्रदूषण दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। यहां पर पंंजाब के लुधियाना जैसे हालात हो रहे हैं। उन्होंने प्रदूषण बोर्ड से आग्रह किया है कि जो कंपनियां सीवरेज और गंदे पानी की नाली में दूषित पानी छोड़ रही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उधर, प्रदूषण बोर्ड के सहायक अभियंता पवन चौहान ने बताया कि बोर्ड की ओर से उद्योगों में समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाता है और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाती है। अभी तक उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here