Homeहिमाचलमंडीदर्दनाक हादसा: पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आई बाइक, दो...

दर्दनाक हादसा: पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आई बाइक, दो युवकों की मौत

मंडी: द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पनारसा-ज्वालापुर सड़क पर पहाड़ी से बाइक पर पत्थर गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अजय कुमार (28) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव पव डाकघर कोट खमराधा तहसील औट और मनोहर लाल (29) पुत्र हेमराज निवासी गांव कोहली सेरी डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार बाद दोपहर करीब 3 बजे नाऊ से 2 किलोमीटर आगे कटीस नाला में मोटरसाइकिल (एचपी 66-8304) पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मृत्यु हो गई। शवों का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में करवा गया। औट पुलिस थाना प्रभारी ललित ने हादसे की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद औट पुलिस थाना के एएसआई राम सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई अमल में लाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments