हिमाचल: पंचायत उपप्रधान ने 44400 में खरीदा BSNL का VVIP नम्बर.. 000006, शौक से बढ़कर कुछ नहीं

0
578

हमीरपुर: हर व्यक्ति के अलग-अलग शौक होते हैं। किसी को महंगी-लग्ज़री गाड़ियों का शौक, किसी को इन गाड़ियों पर वीआईपी नम्बर का, तो किसी को बड़े घर का। शौक का कोई मोल नहीं होता। किसी भी शौक के आगे पैसा मायने नहीं रखता है। एक ऐसे ही शौक का मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल के कलूर पंचायत में एक व्यक्ति ने अपनी पसंद का मोबाईल नम्बर लेने के लिए 44,400 रुपये चुकाएं हैं। कलूर पंचायत के उपप्रधान जोगिंद्र कुमार ने बीएसएनएल का अंतिम छह संख्या 000006 वाला यह विशिष्ट नम्बर 44,400 रुपये में खरीदा है।

जोगिंद्र कुमार का कहना है कि काफी समय से वह यह नंबर लेने का प्रयास कर रहे थे जैसे ही उन्हें बीएसएनएल की इस योजना का पता चला तो उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया और अपनी पसंद का नंबर बताकर उसे खुली बोली में 44,400 रुपये चुकाकर खरीदा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here