चम्बा: चम्बा जिले के उपमंडल चुराह में बुधवार को भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं देर शाम को थल्ली, शंतेवा व गडफरी पंचायतों में बादल फटने से बाढ़ आ गई। बादल फटने से आई बाढ़ के कारण पंगोला के पास 25 भेड़-बकरियां बह गईं। इसमें से 10 के करीब बकरियां मृत अवस्था में बरामद कर ली गई हैं जबकि शेष का कुछ भी पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार शन्तेवा पंचायत अंक निवासी अल्फदीन अपनी भेड़-बकरियों को चराकर वापस घर आ रहे थे। इस दौरान पंगोला के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर पहुंचते ही अचानक जोरदार गर्जना शुरू हुई। इसके साथ बादल फटा और ऊपर से भारी जल सैलाब आ गया। इससे भेड़ पालक ने भागकर अपनी जान तो बचा ली लेकिन अपनी भेड़-बकरियों को बचाने में सफल नहीं हो सका।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की संयुक्त टीम मौके का जायजा लेने के लिए रवाना हो गई। उधर, बादल फटने के कारण खेतों में बीजे गए मक्की के बीज बह गए।
तहसीलदार एवं कार्यकारी उपमंडलाधिकारी चुराह हंसराज रावत ने बताया कि बादल फटने के कारण क्षेत्र में नुक्सान की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। सभी फील्ड स्टाफ पटवारियों व कानूनगों को नुक्सान का आकलन करने के आदेश दे दिए हैं। बादल फटने से बकरियां बहने की जानकारी मिली है यहां हमने टीम को मौके पर भेज दिया है। नुक्सान का आकलन कर प्रशासन द्वारा पीड़ित की हर संभव मदद की जाएगी।