हिमाचल : प्रोफेसर पर कॉलेज छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

0
103

 

शिमला: राजधानी शिमला के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कोटशेरा की एक छात्रा ने अपने कॉलेज के एक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी प्रोफेसर के विरुद्ध शिमला के बालूगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। 

पीड़िता का आरोप है कि कॉलेज का एक प्रोफेसर एक सप्ताह से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है। आरोपी वाट्सअप के जरिए उसे मैसेज भेजता है। आरोपी प्रोफेसर ने मिलने के लिए उसे अपने कमरे में भी बुलाया, लेकिन उसने मिलने से इनकार कर दिया।

पीड़िता के मुताबिक पहली दिसम्बर को सुबह 10 बजे के करीब आरोपी प्रोफेसर उसे चौड़ा मैदान में मिला, जहां से वह उसे चक्कर स्थित अपने क्वार्टर ले गया और वहां गलत नियत से उसके साथ छेड़छाड़ की।

डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि कॉलेज छात्रा की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354-ए व 354-डी के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here