महंगाई वाली दिवाली: 2000 रुपये के पार हुआ व्यवसायिक LPG सिलिंडर

0
61

शिमला: दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश की जनता को महंगाई का झटका लग गया है। हिमाचल में व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर के दाम दो हजार रुपये के पार हो गए हैं। सोमवार को गैस कंपनियों ने व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर के दाम में 266 रुपये की बढ़ोतरी की है। इससे प्रदेश में अब होम डिलिवरी के साथ व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर के 2171 रुपये चुकाने होंगे।

वहीं, घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को अक्तूबर महीने के दामों पर होम डिलिवरी के साथ करीब 1002 रुपये की चुकाने होंगे। रसोई गैस सिलिंडर में लगी महंगाई की आग के साथ-साथ राजधानी शिमला में सामान्य पेट्रोल के प्रति लीटर दाम भी 100 रुपये  के पार चल रहे हैं।

जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति की लाहौल घाटी के एकमात्र पेट्रोल पंप छुरपक में पेट्रोल 110 और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गया है। पंप पर पेट्रोल के दाम 108. 75 तथा डीजल 99.05 रुपये प्रति लीटर रहे। लाहौल के छुरपक पेट्राल पंप पर 21 अक्तूबर को पेट्रोल 106.03 तथा डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर था। इसके बाद से घाटी में लगातार दामों को उछाल जारी है। अब दिवाली से ठीक पहले गैस सिलिंडर के दामों में बढ़ोतरी ने जनता की कमर तोड़ दी है। लोगों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

जानें पिछले चार महीनों के दाम

जुलाई में घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 25.50 रुपये और व्यावसायिक सिलिंडर 82 रुपये महंगा हो गया था। अगस्त में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़े थे।

इसके बाद सितंबर में प्रदेश घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़े थे। वहीं, व्यावसायिक गैस सिलिंडर 75 रुपये महंगा हुआ था। पहली अक्तूबर को व्यावसायिक गैस सिलिंडर 36 रुपये महंगा हुआ। इसके बाद घरेलू सिलिंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

अब नवंबर में व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर के दाम 266 रुपये बढ़ गए हैं। पहले ही महंगाई की मार झेल रही जनता की सिलिंडर महंगे होने से परेशानियां और अधिक बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here