ठीक नहीं HRTC की हालत, हर दिन खराब हो रही बसें- जालंधर-हमीरपुर बस जोल सप्पड़ के पास बंद

0
271

हमीरपुर: सीएम जयराम ठाकुर ने जबसे एचआरटीसी बसों में महिलाओं के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है, मानों तबसे ही एचआरटीसी की इन बसों के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। बसों को धक्का लगाकर स्टार्ट करना या अचानक कहीं पर ठप हो जाना तो एचआरटीसी के लिए आम बात हो गई है।

आज फिर हमीरपुर डिपो की एचआरटीसी बस के बंद होने की खबर है। बताया जा रहा है कि जालंधर-हमीरपुर बस जोल सप्पड़ के पास बंद हो गई। सोशल मीडिया पर बस की तस्वीरें खूब वायरल होने लगी है। तस्वीरें शेयर करते हुए लोग एचआरटीसी पर तंज कसते हुए नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: HRTC का नया कारनामा: 5 टायरों पर दौड़ा दी 6 टायरों वाली बस

पिछले कुछ दिनों से तो एचआरटीसी को लेकर नकारात्मक खबरों की बाढ़ सी आई हुई है। पंडोह में बस हादसे में ड्राइवर की जान चली गई, चंबा में चलती बस में आग लग गई। पिछले कल ही दो बसों की खबरें सामने आई। कांगड़ा जिले में बस को छह की जगह पांच टायरों के सहारे चलाया जा रहा था। तो बिलासपुर में चलती बस से डीजल का टैंक सड़क पर गिर गया।

ऐसा नहीं है कि सारी बसें ही खराब हैं, लेकिन हर रोज बसों के खराब होने या हादसे की खबरें आना यह तो दिखाता ही है कि एचआरटीसी के बेड़े की हालत ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें: हाय रे HRTC: सुबह 5 टायरों पर बस चली, अब चलती बस से सड़क पर गिर गया डीज़ल टैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here