Tuesday, March 28, 2023
Homeहिमाचलमंडीहिमाचल: विदेश से लौटे तीन लोग कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन की जांच के...

हिमाचल: विदेश से लौटे तीन लोग कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन की जांच के लिए दिल्ली भेजे सैंपल

 

मंडी: विदेश से लौटे मंडी जिला के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट कर दिया है। ओमिक्रॉन की आशंका के बीच तीनों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। एक सप्ताह के भीतर सैंपलों की रिपोर्ट आएगी।

बता दें कि ये तीनों 4 और 10 दिसंबर को लौटे थे। फिलहाल तीनों अपने घरों में आइसोलेट हैं। इसके अलावा गुरुवार को कोरोना संक्रमण से बिलासपुर के एक मरीज की मौत हो गई जबकि प्रदेश भर में 43 नए मामले भी सामने आए हैं।

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को सबके लिए चिंता का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि इस वैरिएंट को लेकर सरकार सतर्क है। प्रदेश में कोविड का प्रकोप न बढे़, इसके लिए सारी तैयारी की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments