हिमाचल: कोरोना ने ले ली विद्यार्थी की जान, बढ़ी पैरेंट्स की चिंता

0
59

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के कारण एक विद्यार्थी की मौत हो गई। यह खबर सामने आते ही सूबे के अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। यह प्रदेश में पहला मामला है जब विद्यार्थी स्कूल खुलने के बाद संक्रमित हुआ और कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिला कांगड़ा में जिस विद्यार्थी की कोरोना संक्रमित होने के चलते मौत हुई है, वह विद्यार्थी 12 अक्तूबर से स्कूल नहीं आया था। 

बता दें कि प्रदेश अभी तक कुल 126 विद्यार्थी संक्रमित हुए हैं। गुरुवार को 14 विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। 89 मामले अभी भी सक्रिय हैं। शिक्षा विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को कांगड़ा जिले में नौ, मंडी में तीन और ऊना-हमीरपुर में एक-एक विद्यार्थी को कोरोना संक्रमण हुआ है।

वहीं, शिमला, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सोलन और सिरमौर जिले के स्कूलों में गुरुवार को कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here