2014 में उपमंडल बना धर्मपुर, रिकॉर्ड अभी भी सरकाघाट में: भूपेंद्र सिंह

0
231

मंडी: मंडी जिले के धर्मपुर उपमण्डल का राजस्व रिकॉर्ड सात साल से अभी तक सरकाघाट से धर्मपुर उपमण्डल को ट्रांसफर नहीं हो पाया। जिसके कारण जनता को अभी भी मुसाबी, इंतक़ाल व जमाबंदी की नक़ल, राजस्व मामलों के फैसलों व अन्य रिकॉर्ड के लिए अभी भी सरकाघाट जाना पड़ रहा है।

पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि धर्मपुर में एस डी एम कार्यालय वर्ष 2014 में खुला है। लेकिन इस विभाग की कमान यहां के विधायक महेंद्र सिंह के पास होने के बाबजूद भी यहाँ पर रिकॉड शिफ्ट नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि धर्मपुर उपमण्डल में दो तहसीलें, दो उपतहसीलें,57 पटवार वृत और 7 कानूनगो वृत हैं लेकिन इनका सभी प्रकार का रिकॉर्ड धर्मपुर के बजाए सरकाघाट में ही है।लोगों को संधोल से 65 किलोमीटर दूर सरकाघाट से सभी प्रकार के राजस्व रिकॉर्ड की नकलें लेने के लिए भटकना पड़ता है।लेकिन राजस्व मंत्री अपने ही विभाग के रिकॉर्ड को धर्मपुर नहीं पहुंचा पाये हैं। वे अपने गृह उपमण्डल में भी राजस्व सुविधाएं मुहैया कराने में असफ़ल साबित हो रहे हैं।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकाघाट से धर्मपुर रिकॉर्ड शिफ्ट करने के लिए धर्मपुर में कार्यालय स्थापित करने के लिए भवन की जरूरत है और इसके लिए अलग से स्टाफ़ नियुक्त किया जाना है लेकिन गत सात साल में तथा विशेष तौर में वर्तमान भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में इसमें कोई भी प्रगति नहीं हो पाई है और धर्मपुर के विधायक को राजस्व मंत्री का पद मिलने के बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं हो पाया है।

भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इसी सरकार ने संधोल में सप्ताह के दो दिन एस डी एम का कैम्प ऑफिस खोलने का भी निर्णय लिया था लेकिन ये फैसला भी अधिसूचना जारी करने तक ही सीमित रहा। इसके अलावा टिहरा में भूपेंद्र सिंह ने मांग की है कि धर्मपुर उपमंडल मुख्यालय पर रिकॉर्ड जल्दी शिफ्ट किया जाये और उसके लिए वहां पर जल्दी कार्यालय स्थापित करने के लिए ज़रूरत के अनुसार कमरों की व्यवस्था की जाए और स्टाफ़ की भर्ती की जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here