Wednesday, April 30, 2025
Homeहिमाचलबिलासपुरहाय रे HRTC: सुबह 5 टायरों पर बस चली, अब चलती बस...

हाय रे HRTC: सुबह 5 टायरों पर बस चली, अब चलती बस से सड़क पर गिर गया डीज़ल टैंक

बिलासपुर: एक और हिमाचल पथ परिवहन निगम को करोड़ों का घाटा, दूसरी और बसों की खस्ताहालत। आये दिन एचआरटीसी बसों के सड़कों पर हांफने की खबरें तो आती थी थीं, मगर आज तो कमाल ही हो गया। पहले एचआरटीसी की 5 टायरों वाली बस, उसके बाद चलती बस से डीज़ल की टंकी ही निकलकर सड़क पर गिर गई। मामला बिलासपुर जिले के स्वारघाट का है।

एचआरटीसी की एक चलती बस की डीज़ल की टंकी निकलकर सड़क पर गिर गई। टंकी नीचे गिरने से चारों तरफ सड़क पर डीजल ही डीजल बिखर गया। बिलासपुर जिला के स्वारघाट के निकट धारकांशी में यह घटना पेश आई है। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की यह बस हरिद्वार जा रही थी।

चलती एचआरटीसी बस से डीजल की टंकी नीचे गिर जाने से एचआरटीसी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। साथ ही एचआरटीसी की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है।

जबसे सीएम जयराम ठाकुर ने एचआरटीसी बसों में महिलाओं के किराए में 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की है, मानों तबसे ही एचआरटीसी की इन बसों के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: HRTC का नया कारनामा: 5 टायरों पर दौड़ा दी 6 टायरों वाली बस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments