मंडी: NSUI जोगिंदर नगर इकाई द्वारा कॉलेज प्रधानाचार्य, बस अड्डा इंचार्ज व एसडीएम जोगिंदर नगर को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज परिसर में बस पास काउंटर बनाने की मांग की गई।
NSUI का कहना है कि कॉलेज में बस पास काउंटर न होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। बस पास बनाने के लिए बस स्टैंड में काउंटर के पास छात्र छात्राओं की भीड़ लगी रहती है। इस कारण छात्र-छात्राओं के साथ अन्य लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कई बार छात्र-छात्राओं को अपनी कक्षाएं भी छोड़नी पड़ती है।
NSUI ने मांग की है कि कॉलेज में ही एक कर्मचारी को बस पास बनाने के लिए नियुक्त किया जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को पास बनाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो और आसानी से पास बन सकें। अगर बस पास काउंटर कॉलेज में होगा तो छात्र-छात्राओं को पास बनाने के लिए कक्षाएं छोड़ने की जरूरत नहीं होगी और वे अपनी नियमित कक्षाएं लगा सकेंगे।