मंडी: डॉ मल्लिका ने पहले ही प्रयास में पास की ESAIC की परीक्षा

0
49

 

मंडी: मंडी शहर के मोती बाजार की डॉ. मल्लिका कौशल ने इएसएआईसी (यूरोपियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजी एंड इंटेंसिव केयर) की इंटरनेशनल परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली है। डॉ. मल्लिका कौशल इन दिनों दिल्ली एम्स में कार्यरत हैं। मल्लिका कौशल ने पहले ही प्रयास में 80 में से 73 नंबर हासिल किए हैं। यह टेस्ट बेल्जियम के ब्रसेल्स शहर में हुआ।

पहले यह ऑफलाइन होना था, मगर कोविड के चलते 6 नवंबर को यह ऑनलाइन माध्यम से हुआ। परीक्षा पास करने के साथ ही यूरोप में फेलोशिप के लिए भी दरवाजे खुल गए हैं।

डॉ. मल्लिका कौशल सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर नवीन कुमार कौशल और भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत सुनीता शर्मा की बेटी हैं। मल्लिका कौशल हिमाचल प्रदेश पीएमटी में भी टॉपर रह चुकी हैं। वह एम्स दिल्ली में सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here