हिमाचल की बेटी ने चमकाया नाम, INICT की परीक्षा में देशभर में दूसरे स्थान पर रही मंडी की डॉ सिमरन वैद्य

0
323

मंडी: नागरिक चिकित्सालय कोटली में तैनात डॉक्टर सिमरन वैद्य ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपार्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआईसीईटी) में जनरल ड्यूटी ऑफिसर के तौर पर देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है।

यह उपलब्धि हासिल करने के बाद डॉक्टर सिमरन अपना मनचाहा विषय चुनकर पीजीआई चंडीगढ़ में पीजी कोर्स कर सकती हैं। आईएनआईसीईटी कि यह प्रवेश परीक्षा सात मई 2023 को ली गई थी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के तकरीबन 180 और देश भर के हजारों जनरल ड्यूटी ऑफिसर्स ने भाग लिया था।

डॉ सिमरन ने बताया कि वह बाल रोग विशेषज्ञ बनना चाहती हैं। डॉक्टर सिमरन वैद्य मंडी शहर की बंगला स्ट्रीट की स्थायी निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here