Tuesday, March 28, 2023
Homeहिमाचलचंबाचंबा जिले में यहां बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, लगातार बारिश व बंद...

चंबा जिले में यहां बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, लगातार बारिश व बंद सड़को के चलते लिया गया फैसला

चंबा: चंबा जिला की तीन तहसीलों डलहौजी, सिहुंता व चुवाड़ी के सभी शिक्षण संस्थान भी 20 अगस्त को बंद रहेंगे। डीसी चंबा डीसी राणा ने लगातार जारी बारिश व अवरुद्ध सड़क मार्गों को देखते हुए चंबा जिले के डलहौजी, सिहुंता  व चुवाड़ी तहसील के सभी शिक्षण संस्थानों को 20 अगस्त (शनिवार) को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय लगातार बारिश व बंद सड़कों के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एहतियातन लिया गया है।

मंडी जिला में भी स्कूल बंद

इसके अलावा मंडी जिला में कॉलेज और आईटीआई को छोड़कर सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 20 अगस्त यानी शनिवार के दिन बंद रहेंगे। खराब मौसम को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments