पंजाब: अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर बालीवुड क्वीन कंगना रनौत को पंजाब में किसानों ने घेर लिया और हाल ही में दिए गए बयानों पर हंगामा कर दिया। लगभग दो घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद कंगना ने अपने बयानों पर माफी मांगी, जिसके बाद ही उन्हें आगे जाने दिया गया।
हुआ यूं कि कंगना शुक्रवार को मनाली से मुंबई जा रही थीं। इसी बीच कीरतपुर साहिब टोल प्लाजा पर किसानों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और उनसे माफी मांगने को कहा। लगभग दो घंटे तक हंगामा चलता रहा और जब बात न बनी तो आखिरकार कंगना ने किसानों से माफी मांग ली, जिसके बाद ही कंगना को आगे जाने दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।
किसानों का कहना था कि कंगना ने कई बार किसानों और किसान महिलाओं के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। ऐसे में जब तक वे माफी नहीं मांगेंगी, उनका काफिला आगे नहीं जाने दिया जाएगा। बता दें कि किसान आंदोलन के बारे में कंगना रणौत कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं। उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज करवाए गए हैं।