कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कांगड़ा जिला के देहरा के अरमान ने प्रदेश स्तर पर छठा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अरमान ने 700 में से 691 अंक प्राप्त किए हैं, जो 98.71 प्रतिशत बनते हैं।
अरमान की इस उपलब्धि से न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर है। अरमान के पिता काकू सरकारी स्कूल में फिजिक्स के लेक्चरर हैं जबकि माता मल्लिका पैरामाउंट पब्लिक स्कूल की प्रबंध निदेशक हैं। बेटे की इस सफलता पर परिवार गर्व महसूस कर रहा है।
अरमान का सपना है कि वह भविष्य में डॉक्टर बनेगा। अरमान का कहना है कि डॉक्टर बनकर अपने इलाके के लोगों की सेवा करना चाहता है। यह उसका सपना है और वह अब उसी दिशा में मेहनत कर रहा है। अरमान ने अपनी सफलता का श्रेय अरमान ने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है।