हिमाचल: पिता ITBP में तैनात, बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट

0
143

हमीरपुर: उपमंडल के बड़ा क्षेत्र के धनपुर गांव के अंशुमन राय ने क्षेत्र भर का नाम रोशन किया है। अंशुमन इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद अब बन गए हैं।

जानकारी देते हुए अंशुमन के दादा डॉक्टर जसवंत राय ने बताया कि अंशुमन की माता विवेक कुमारी तथा पिता मनजीत राय पासिंग आउट परेड के लिए देहरादून गए हैं। उन्होंने बताया कि अंशुमन के पिता मनजीत आइटीबीपी में है और आजकल हिमाचल के रिकांगपिओ में तैनात हैं जबकि उनकी माता गृहणी है।

उन्होंने बताया कि अंशुमन सैनिक स्कूल सुजानपुर में पढ़ता था, जहां से ही उसने एनडीए में प्रवेश प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि बचपन से ही अंशुमन का सपना सेना में जाने का था जो उसने कड़ी मेहनत से हासिल किया है। अंशुमन की छोटी बहन भी पढ़ाई में अव्वल है, उसने हाल ही में नीट परीक्षा पास किया है।

अंशुमन के सेना में अधिकारी बनने की सूचना जब घर में पहुंची तो घर व गांव भर में खुशी का माहौल है। घर में बधाई देने के लिए लोग आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here