Homeहिमाचलशिमलारिपेयरिंग के दौरान HRTC बस में भड़की आग, दो झुलसे- तारादेवी वर्कशॉप का है...

रिपेयरिंग के दौरान HRTC बस में भड़की आग, दो झुलसे- तारादेवी वर्कशॉप का है मामला

शिमला।। राजधानी शिमला के तारादेवी एचआरटीसी वर्कशॉप (HRTC Workshop taradevi) में खड़ी दो बसों में रविवार शाम आग भड़क गई। अग्निकांड की इस घटना से वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने से पहले एक बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई, जबकि दूसरी बस का कुछ हिस्सा जला। इस दौरान एचआरटीसी के दो मैकेनिक भी आंशिक रूप से झुलस गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

एचआरटीसी प्रबन्धन से मिली जानकारी के मुताबिक, चौपाल से शिमला आई एचआरटीसी बस को चालक रिपेयर के लिए वर्कशॉप में लाया। एचआरटीसी के दो मैकेनिक बस की रिपेयरिंग में जुटे थे कि शाम करीब 4 बजे अचानक बस ने आग पकड़ ली।

आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटों ने साथ खड़ी बस को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान दोनों मैकेनिक भी झुलस गए। बालूगंज दमकल केंद्र से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

एचआरटीसी ग्रामीण के आरएम विनोद कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक बस पूरी तरह जल चुकी है, जबकि दूसरी आंशिक रूप से जली है। उन्होंने कहा कि आग की चपेट में आकर झुलसने वाले एचआरटीसी के दो कर्मियों की हालत खतरे से बाहर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments