हिमाचल: बैंक कर्मचारी के साथ हुआ फ्रॉड, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से उड़े 2 लाख

0
438

ऊना: पुराना होशियारपुर रोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में कार्यरत एक कर्मी से करीब सवा दो लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है। मामले को लेकर बैंक कर्मी ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात शातिर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बैंक कर्मी अक्षय कुमार निवासी अंबेहड़ा धीरज, बंगाणा ने बताया कि गत 29 मार्च को मेरे मोबाइल फोन में एक लिंक आया, जिसे ओपन कर दिया। कुछ देर बाद मोबाइल फोन पर ओटीपी आने शुरू हो गए। अक्षय कुमार ने बताया कि शक होने पर अपने खाते चैक किए, तो पाया कि तीन अलग-अलग अकाउंट से कुल 2,26,000 रूपए डेबिट हुए हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि अज्ञात शातिर के खिलाफ बैंक के साइबर सैल को भी शिकायत दी है। उधर,पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here