HomeNews | समाचारहिमाचलहिमाचल: बिंदल बोले- सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष को मिलकर प्रदेश को दोबारा से...

हिमाचल: बिंदल बोले- सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष को मिलकर प्रदेश को दोबारा से पटरी पर लाना होगा

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष को मिलकर प्रदेश को दोबारा से पटरी पर लाना होगा। आपदा में राहत पहुंचाना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार ने आपदा की घड़ी में 254 सड़कों के निर्माण एवं सुधार के लिए 2643 करोड़ रुपये की राशि एकमुश्त स्वीकृत की है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद के अंतर्गत 2643 करोड़ रुपये की स्वीकृति हिमाचल प्रदेश की सड़कों के निर्माण एवं सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

भारी बरसात के कारण बीआरओ की ओर से बनाई गई सड़कों को जो नुकसान पहुंचा है उनको ठीक करने का काम बीआरओ ने तेज गति से शुरू किया है। इसका शतप्रतिशत व्यय केंद्र की मोदी सरकार वहन करेगी। गत दिनों रेलवे को जो नुकसान हुआ उसको पुनः स्थापित करने का पूर्ण व्यय केंद्र सरकार कर रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एयरफोर्स, मिलिट्री पूरी मुस्तैदी के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर कार्य कर रही है। कांगड़ा में एयरफोर्स की ओर से सबसे बड़ा बचाव अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों लोगों को जलमग्न भूमि से निकाला जा सका।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments